राजनैतिक सफर

भाजपा के साथ जुड़े

माननीय महानुभवो के साथ

अरविन्द सिंह जी द्वारा विविध विकास व् सोशल कामो निराकरण हेतु विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गई मुलाकात की कुछ तस्वीरें।

दिग्गजो का कहना

- राधा मोहन सिंह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बी.जे.पी)

अरविन्द कुमार सिंह जी को मै व्यक्तिगत रूप से जब से जानता हूँ तबसे अभी तक यह जाना है की उनका काम करने का तरीका बहुत ही सराहनीय है, मै उनके उज्जवल भविष्य की उम्मीद रखता हूँ|

- राजीव प्रताप रूडी (राष्ट्रीय प्रवक्ता, बी.जे.पी)

इनका नाम सुनते ही सबसे पहले यही बात ध्यान में आती है - एक ऐसा नेता, जो अपने लोगों की मदद के लिए जितना हो सके उपलब्ध रहने की कोशिश करते है, चाहे वह उनके व्यक्तिगत काम के लिए हो या पेशेवर रूप से अरविंद जी अपना पूरा प्रयत्न करेंगे उनको मदद करने की। ऐसे दिलावर नेता कम देखने मिलते है समय के इस दौर में।

- आनंदीबेन पटेल (उत्तरप्रदेश राज्यपाल व: पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात)

अपनी हिंदीभाषी जनता का गुजरात सरकार के साथ एक अच्छा संकलन बनाए रखने का काम हो या फिर चुनावी समय पार्टी प्रचार, उन्हें पुरे दिल से अपनी जिम्मेदारी निभाते और काम करते हुए देखा है| मैं एक गुजराती होते हुए और वह अन्य भाषी व्यक्ति होने के बावजुद इनके साथ विविध मुद्दो पर उनकी व्यक्तिगत सोच पर साझा कर उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद अच्छा रहा|

Scroll to Top